Jehanabad

Feb 17 2023, 14:56

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, बारह लोगो पर बिजली चोरी करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है। 

इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना वैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा है। 

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के डुमरी, गिंजी, महेवा, मखदुमाबाद , रामनगर कुतवनचक, अरवल मोड़ आदि आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए बारह लोगो को पकड़ा गया है। 

पकडे गये लोगो में प्रसिद्ध यादव पर 13287 उर्मिला देवी पर 28780 उमेश सिंह पर 69841 रमेश शर्मा पर 40331 सुधीर कुमार पर 14469 अरुण राम पर 11131 उर्मिला देवी पर 4669 शकुंती देवी पर 22755 बालेश्वर यादव पर 24104 सुरजीत कुमार पर 124185 सुनीता देवी पर 10337 एवं दयानन्द विश्कर्मा पर 8874 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।

इस छापेमारी अभियान मे कनीय विधुत अभियंता विद्या भारती, अनीता कुमारी, कुमार विक्रम, अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 17 2023, 10:19

जहानाबाद सांसद के अथक प्रयास से लोगों को मिला तोहफा, शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर बनेगा एलिवेटेड ट्राई जंक्शन

जहानाबाद : सा॑सद के पहल पर शहर के एन एच 110 अंडर पास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन बनेगा।केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया इसका आदेश दिया है। 

बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा। 

सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के अथक प्रयास से जहानाबाद अंडरपास में आवागमन में जो दिक्कत होती है उसमें सुधार आएगा। 

सांसद महोदय ने 9 फरवरी को मंत्री से मुलाकात कर जहानाबाद एन एच 110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण करवाने का आग्रह किया था। 

गडकरी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को एलिवेटेड ट्राई जंक्शन निर्माण के लिए समुचित कदम उठाने का आदेश दिया।

मंत्री के आदेश के आलोक में यह तय किया गया है कि बिहार आरसीडी द्वारा कंसल्टेंट बहाल कर डीपीआर बनाकर टेंडर निकाला जाएगा और इस पूरे प्रोजेक्ट को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय फंडिंग करेगा।

ज़िले के विकास हेतु मील का पत्थर साबित होने वाले इस कार्य की जानकारी होते ही मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने एमपी साहब सहित केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय और बिहार आरसीडी को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए अभिनन्दन बधाई शुभकामनाएँ दी है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 20:43

जहानाबाद उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में 22 पंचायतों स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों का किया समीक्षा

जहानाबाद उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में 22 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं संबधित पंचायत तकनीकी सहायकों के साथ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई। सर्व प्रथम सभी उपस्थित पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत सचिव से उनके पंचायतों में सॉलिड वेस्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छता समाधान केंद्र /अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।

धीमी प्रगति वाले पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को स्पष्ट निदेेश दिया गया कि दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करते हुए IMIS पोर्टल पर प्रगति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। विवादित स्थल के संबध में बताया गया कि उसी पंचायत में अन्य स्थल की पहचान कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर कार्य प्रारंभ करें। गढानुमा मिट्टी भराव वाले स्थल के लिए सुझाव दिया गया कि विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में 15वें वित्त अथवा 6थे वित्त से योजना लेकर मिट्टी भराव कार्य किया जा सकता है। बताया गया कि सभी पंचायतो को मॉडल पंचायत बनाना है।

इसके लिए ठोस और तरल दोनों प्रकार के कचरों के निपटान पर ध्यान देना होगा। तरल कचरा के लिए सामुदायिक सोक पीट, आउटलेट चैंबर और जंक्शन चैंबर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि सभी तकनीकी सहायक लगातार फॉलोअप करे और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। सभी को यह भी बताया गया है कि सभी योजनाओं को सिस्टम से जोड़ा गया है जिसकी प्रविष्टि IMIS पर होती है और राज्य एवं केंद्रीय स्तर से भी इसकी प्रगति देखी जाती है। इसके आधार पर ही मूल्यांकन किया जाता है। इस संदर्भ में सभी योजनाओं का अभिलेख, दस्तावेज पंचायतों में संधारित किया जाना है ।

उप विकास आयुक्त ने यह भी निदेश दिया कि क्रय से संबधित विभागीय मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना एवं क्रय किए गए डस्टवीन को हाजीपुर सिपेट या थर्ड पार्टी से वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है। साथ ही डस्टबिन का वितरण से संबधित वार्डवार दस्तावेज एवं फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप रखा जाए।

प्राप्त राशि के आलोक में उपयोगिता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र जमा करने तथा कार्य के अनुरूप आवश्यकतानुसार द्वितीय किस्त की मांग करने का भी निर्देश दिया गया साथ ही धीमी प्रगति करने वाली पंचायतो के मुखिया, पंचायत सचिव को व्यक्तिगत नोटिस दिया जाए ताकि व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए अग्रतर करवाई की जा सके।

बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (पंकज घोष), जिला सलाहकार पिंकू कुमार, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार तथा सभी प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 19:36

भारतीय मिशन स्कूल ने मनाया अपना तृतीय वर्षगांठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जहानाबाद : जिले के कड़ौना ओपी क्षेत्र के सोहे गांव स्थित इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

जिसके मुख्य अतिथि शहर के सुप्रसिद्ध एसएन सिंहा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ उमाशंकर सिंह सुमन एवं आबकारी अधीक्षक जहानाबाद के नित्यानंद प्रसाद ने प्रतिभाशाली छात्राओं को छू मुखी उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी। 

विद्यालय के निर्देशक प्रसाद ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं आचार्य को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हम लोगों को अपने जीवन में आने वाली हर कठिनाइयों को साहस पूर्वक सामना करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को अपनी सभ्यता संस्कृति में रहकर परोपकारी बनने अनुशासित ढंग से रहने तथा सभी मानवीय गुणों का पालन करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 

इस वर्ष की विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले छात्र-छात्राओं रितु राज कश्यप, पवन कुमार, आदित्य राज, सुहानी, मीसा भारती,निशु कुमारी, रागिनी कुमार विश्वास, आशिक रणविजय इत्यादि विजेताओं को मुख्य अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया गया। 

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार,शिक्षक शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 19:24

महाशिवरात्रि के दिन गाँधी मैदान में होगा सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामुहिक जाप


जहानाबाद : अंतरराष्ट्रीय स्तोत्र वादक श्री विपिन मिश्रा जी के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के दिन रामायण मंदिर के समीप गाँधीमैदान में सवा करोड़ बार ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामूहिक जाप होगा।

महाशिवरात्रि का त्योहार देवाधिदेव महादेव भगवान भोलेनाथ के लिए समर्पित है और भोलेनाथ भगवान शिवजी को प्रसन्न करने का सबसे सरल मार्ग है ॐ नमः शिवाय महामंत्र का जाप। 

यह मन्त्रजाप यदि हजारों लोगों के समूह में एक साथ किया जाए और वह भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तो इसका फल असंख्य गुना अधिक हो जाता है।

मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन ॐ नमः शिवाय जाप करने से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है। ग्रह-दोष से मुक्ति मिल जाती है। 

श्री रामायण मंदिर के समीप गाँधीमैदान में 2500 लोगों के बैठने का व्यवस्था किया जा रहा है। यहाँ सबसे पहले श्री बिपिन मिस्र जी शंखनाद एवं डमरुनाद करेंगे। उनके द्वारा भव्य मंत्रोच्चारण के बाद ॐ नमः शिवाय महामंत्र का सामुहिक जाप शुरू होगा। 

मंच से श्री विपिन मिश्रा जी इस महामंत्र जाप का नेतृत्व करेंगे और उनके साथ हजारों लोग एक संकल्प, एक स्वर में विश्व शांति एवं अपने जीवन में सुख-समृद्धि के लिए ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करेंगे। 

महाशिवरात्रि के दिन होने वाले इस महामंत्र जाप के लिए स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, विशेषकर महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले महिलाओं के लिए यह अवसर एक वरदान के समान है कि उस दिन उनको व्रत के साथ-साथ सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय जाप में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। 

आयोजनकर्ता ने शहर भर के लोगों से आवाहन किया है आइए हम सब लोग एक साथ बैठकर सवा करोड़ ॐ नमः शिवाय महामंत्र जाप का एक कीर्तिमान बनाते हैं और अपने जीवन में सुख समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 19:08

जिले में दो नए ग्राहक सेवा केंद्र का किया गया उद्घाटन,डीबीजीबी अध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों के साथ किया बैठक

जहानाबाद : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा द्वारा जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सभी सीएसपी संचालकों के साथ एल.डी.एम ऑफिस में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में बैंक के जितने भी एनपीए खाते है उन सभी एनपीए अकाउंट्स को वसूली के माध्यम से नियमित किया जाएगा ताकि भविष्य में भी ग्राहक ऋण का फायदा उठा सकें।

वही दक्षिणी बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा ग्राहक की सेवा को देखते हुए नए ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। नया ग्राहक सेवा केंद्र शाहपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले शाहपुर गांव एवं इरकी में किया गया। 

उद्घाटन एल.डी.एम जहानाबाद प्रशांत कुमार एवं डी.सी.ओ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, विकास कुमार द्वारा संयुक्त रूप फीता काट कर किया गया । 

इस मौके पर विकास कुमार ने बताया कि ग्राहकों को किसी तरीके की समस्या ना आए उन्हें पैसा जमा और निकासी करने के लिए दूर नहीं जाना पड़े उस को आसान बनाने के लिए नए ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। बैंक आपके द्वार रहेगा तो ग्राहकों को भी आसानी होगी। 

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर जाकर पैसा निकालने और आने में ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए बैंक द्वारा हर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज शाहपुर और इरकी गांव में भी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया है। 

कार्यक्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी रितिक रौशन, एफ.एल.सी मनोरंजन सुमन, सैयद मुशर्रफ ईमाम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 19:06

*बंधुगंज स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का किया गया आयोजन

 

जहानाबाद : जिले के मोदनगंज भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में प्रत्येक शाखा एवं स्टेट बैंक संचालित ग्राहक सेवा केंद्रों में 13 फरवरी से 17 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बंधुगंज स्थित स्टेट बैंक सीएसपी में इसका आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए घोषी स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार ने कहा कि बैंक से जुड़े सभी ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है। 

इस कार्यक्रम के तहत आपको अपनें बैंक खाता, एटीएम, सुरक्षा बीमा, मुद्रा योजना एवं गोल्ड लोन, व्यक्तिगत लोन तथा अन्य बैंकिंग उत्पादों की जानकारी ग्राहकों को दी जाएगी। 

उन्होनें कहा कि खाताधारकों को किसी भी प्रकार के अनजाने फोन काॅल से हमेशा बचना चाहिए ।मोबाइल नंबर आए ओटीपी को दूसरे से कदापि साक्षा नहीं करना चाहिए। बैंक आपसे कभी भी फोन पर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी की मांग नहीं करता है , अगर आपसे किसी भी प्रकार के कागजात की जरूरत भी पड़ती है तो आपको बैंक बुलाया जाता है। 

उन्होनें ग्राहकों के जीवन बीमा संबंधित सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने को कहा जो न्यूनतम वार्षिक प्रीमियम पर बैंको के अतिरिक्त ग्राहक सेवा केन्द्रों में भी उपलब्ध है। 

इसके अतिरिक्त महिला ग्राहक अपनें सोने के आभूषणों पर भी बैंक से कम व्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकतीहै हैं। 

कार्यक्रम में उपस्थित  ग्राहकों उनकी सुविधाएं एवं समस्याएं के बारे ग्राहक सेवा केन्द्र के इंचार्ज रवि रंजन द्वारा संवाद स्थापित किया गया तथा उन्हें बताया गया कि अगर किसी महिला और बुजुर्ग ग्राहक अपनें एटीएम का उपयोग करके पैसा निकालना चाहते हैं तो वे हमेशा एटीएम गार्ड या सब इंचार्ज राहुल कुमार के संरक्षा में ही एटीएम से लेन देन करें ताकि किसी भी प्रकार के ठगी से बच सकें। किसी प्रकार की घटना के बारे में तुरंत बैंक या उनसे जुड़े लोगों को बताएं। 

बंधुगंज ग्राहक सेवा केन्द्र के सह संचालक राहुल कुमार नें कहा कि जिंदगी में किसी भी प्रकार की अनहोनी से अपनें परिवार को बचाने हेतु सुरक्षा बीमा अवश्य कराएं ताकि आकस्मिक या प्राकृतिक मृत्यु के उपरांत आपके नाॅमिनी को न्यूनतम दो लाख रुपये की राशि प्राप्त हो सके। 

साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस के तहत आरोग्य योजना का भी लाभ उठाएं और कम वार्षिक प्रीमियम पर तीन लाख रुपये तक के ईलाज का खर्च बैंक द्वारा दी गई आरोग्य हेल्थ कार्ड से वहन करें।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 18:49

हत्या की नियत से गोली मारने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा

जहानाबाद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने जान मारने के नियत से बंदूक के कुंदा एवम पेट में गोली मारने के आरोप में ग्राम टिमपुर थाना पाली निवासी जय यादव, रामानंद यादव, कुणाल यादव एवम बबलू यादव को दोषी पाते हुए धारा 307 में दस वर्ष सश्रम कारावास, प्रत्येक को पांच पांच हजार रुपए अर्थ दंड, धारा 324 में दो वर्ष, धारा 347 में एक एक वर्ष एवम एक एक हजार रुपए अर्थ दंड, एवम अभियुक्त कुणाल यादव को 27आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए तीन वर्ष सश्रम कारावास एवम पांच हजार रुपया अर्थ दंड की सजा सुनाई। 

अर्थ दंड की रकम नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। 

लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस केस क़े सूचक ग्राम टीमल पुर निवासी अखिलेश प्रसाद ने पाली थाना कांड संख्या 18/2008 प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि 21मार्च 2008 को सभी अभियुक्त गण अन्य छः अभियुक्तों के साथ आए और अभियुक्त के भाई मिथलेश यादव को जय यादव रायफल की कुंदा से सर पर मारकर जख्मी कर दिया। 

रामानंद यादव के आदेश पर कुणाल यादव ने सूचक के भाई मिथलेश यादव पर गोली चला दिया जो उनके पेट में गोली लगी। 

सुनवाई के बाद न्यायलय ने दस में से छः अभियुक्तों को साछ्य के अभाव में बरी कर दिया और चार को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 18:31

डीएम ने वन स्टाॅप सेन्टर एवं अल्पावास गृह की मासिक समीक्षात्मक बैठक की, दिए कई निर्देश

जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज वन स्टाॅप सेन्टर एवं अल्पावास गृह की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिया गया। 

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. को निर्देश दिया गया कि जिला अल्पावास गृह में रिक्त पदों का शीघ्र विज्ञापन प्रकाशन कर रिक्ति पूर्ण किया जाए। 

साथ हीं कार्यरत कर्मियों का पूर्व माह का वेतन भुगतान अवशेष राशि से करने का निर्देश दिया गया। 

अल्पावास गृह को अच्छे से संचालित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. एवं सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया तथा नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। 

अल्पावास गृह में आयी महिलाओं को शीघ्र पुनर्वासित किया जाए।

वन स्टाॅप सेन्टर में आये पीड़ित महिलाओं के मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करने तथा चिन्हित महिलाओं को समाजिक पुनर्वास कोष के तहत् लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। 

वन स्टाॅप सेन्टर पर आने वाले महिलाओं को अच्छे से काॅउन्सलिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं वन स्टाॅप सेन्टर -सह- महिला हेल्प लाईन में अच्छे से संचालित करने का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. एवं सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया तथा नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। 

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. श्रीमती रश्मी सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग -सह- जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती माला कुमारी, केन्द्र प्रशासक, वन स्टाॅप सेन्टर श्रीमती ज्योत्सना कुमारी, परामर्शी -सह- आर.टी.ओ. श्रीमती बिनीता कुमारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

Jehanabad

Feb 16 2023, 18:14

एन.एच.-119डी. परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए लगाया गया कैंप


जहानाबाद : एन.एच.-119डी. परियोजना अंतर्गत अर्जित भूमि के विरूद्ध हितबद्ध/रैयत को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने के लिए जहानाबाद जिले कैम्प का आयोजन कर आॅन स्पॉट मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करने के लिए आज जिला भु-अर्जन पदाधिकारी श्री शम्स जावेद अनुमंडल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व मेंआज मोदनगंज अंचल अंतर्गत विशुनपुर ओकरी, ज्यतिपुर कुरूआ, मिल्की, देवरा एवं शादीपुर मौजा में कैम्प में स्वयं उपस्थित रहकर संबंधित रैयतों का आवेदन प्राप्त किया। 

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि आज के कैम्प में कुल 18 रैयतों को भू-अर्जन का कुल 01 करोड़ 02 लाख रुपए मुआवजा भुगतान किया गया। साथ हीं 21 नये भू-अर्जन के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है तथा अंचल अधिकारी, मोदनगंज द्वारा 10 आवेदन में 08 रैयतों का एल.पी.सी. निर्गत किया गया तथा 02 का आवेदन अस्वीकृत किया गया। 

अनुमंडल कार्यालय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के टीम द्वारा रैयतों के आवेदन का रैयती कारण/ सत्यापन किया गया।जिला भु-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एन.एच.-119डी. परियोजना के भू-अर्जन के कार्यो की समीक्षा विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है। जिसमें गति लाने के निमित्त शिविर का आयोजन दिनांक 07 फरवरी, 2023 से दिनांक 20 फरवरी, 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से निर्धारित स्थल पर किया गया था। 

इस क्रम में आज मोदनगंज अंचल अंतर्गत विशुनपुर ओकरी, ज्यतिपुर कुरूआ, मिल्की, देवरा एवं शादीपुर मौजा में शिविर का आयोजन पंचायत भवन, देवरा में आयोजित किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार